HomeJharkhand Newsरामनवमी : कड़ी निगरानी के बीच निकल रहा विसर्जन जुलूस, डीसी व...

रामनवमी : कड़ी निगरानी के बीच निकल रहा विसर्जन जुलूस, डीसी व एसएसपी शहर भ्रमण कर ले रहे विधि-व्यवस्था का जायजा

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : कड़ी निगरानी के बीच रामनवमी का विसर्जन जुलूस निकलना शुरू हो गया है। जुलूस को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी तैनात है।

डीसी अनन्य मित्तल व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा शहर भ्रमण कर रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा कर रहे है। उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, सिटी एसपी मुकेश लुणायत, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार भी मौके पर मौजूद है।

जुगसलाई बाटा चौक

डीसी व एसएसपी मखदुमपुर फाटक, बाटा चौक जुगसलाई, साकची गोलचक्कर, बारी मस्जिद मानगो समेत कई जगहों पर अखाड़ा समिति के सदस्यों से बात की और निर्देश भी दिए। सभी रामनवमी अखाड़ा समिति से निर्धारित समयावधि में जुलूस का विसर्जन सुनिश्चित करने की अपील की गयी है।

साकची गोलचक्कर

Most Popular