HomeBollywoodरामोजी फिल्मसिटी के मालिक रामोजी राव का 87 वर्ष की उम्र में...

रामोजी फिल्मसिटी के मालिक रामोजी राव का 87 वर्ष की उम्र में निधन

फ़िल्म इंडस्ट्री के सुप्रसिद्ध प्रोड्यूसर,  हैदराबाद के ईनाडु और रामोजी फिल्मसिटी के प्रमुख और ईटीवी नेटवर्क के मालिक रामोजी राव का शनिवार को निधन हो गया है। 87 वर्षीय रामोजी राव ने 8 जून को तड़के 4.50 बजे दम तोड़ दिया। वह 5 जून से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और हाई ब्लड प्रेशर था। रामोजी ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री, मीडिया और पत्रकारिता मे अहम योगदान दिया था।

1666 एकड़ परिसर में फैला है रामोजी फिल्म सिटी

यह स्टूडियो कुल 1666 एकड़ परिसर में फैला हुआ है। रामोजी राव का पार्थिव शरीर रामोजी फिल्म सिटी लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। बता दें कि रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद की स्थापना 1996 में रामोजी राव द्वारा किया गया था, जिनका जन्म 16 नवंबर, 1936 को हुआ था। रामोजी फिल्म सिटी को दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म शूटिंग स्टूडियो माना जाता है। यह भारत के तेलंगाना राज्य में स्थित है।

25000 फिल्मों की अबतक हो चुकी है शूटिंग

वहीं रामोजी स्टूडियो की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां पर 15 से 25 फिल्मों की शूटिंग एक साथ की जा सकती है। यहां कुल 50 शूटिंग फ्लोर हैं। अब तक इस स्टूडियो में कुल मिलाकर 25000 फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इनमें साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ के अलावा बॉलीवुड की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘सूर्यवंशम’, ‘दिलवाले’, ‘नायक’, ‘गोलमाल’ जैसी फिल्मों की भी शूटिंग हुई। इसके अलावा यहां कई सीरियल्स की भी शूटिंग हो चुकी है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular