मिरर मीडिया : झारखंड के रांची से एक दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार रांची के मुरी ओपी थाना क्षेत्र के पिस्का गांव में कुएं में गिरे एक बैल को बचाने के चक्कर में 8 ग्रामीण 40 फीट गहरे कच्चे कुएं में गिर गए। इसी बीच मिट्टी धंसने से ग्रामीण अंदर ही दब गए।
हादसे के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर थाना पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ ने एक ग्रामीण को सुरक्षित निकाल लिया। वहीं 5 ग्रामीणों की मौत हो गई। अन्य दो की तलाश जारी है। रह-रह कर हो रही बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। घास चरने गया एक बैल गांव निवासी गोलटू मांझी के कच्चे कुएं में गिर गया। कुएं से बैल को निकालने के लिए गांव के ही चार लोगों ने देसी जुगाड़ बनाया और बास के सहारे रस्सी बांधकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान एका-एक कुएं के आसपास की मिट्टी धंस गई, जिससे वहां खड़े 8 लोग 40 फीट गहरे कुएं में जा गिरे।
हादसे के तुरंत बाद तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। गांव के लोगों ने अपने स्तर से राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जेसीबी की मदद से कुएं के आसपास की जमीन को खुदवा कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। इसी बीच एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर घटनास्थल पहुंच गई। एसडीआरएफ ने एक ग्रामीण को कुएं से सुरक्षित निकाल लिया। उसकी भी हालत गंभीर है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
अभी तक एसडीआरएफ ने कुएं से दो शव बरामद किए हैं। मिट्टी में दबे अन्य लोगों की तलाश जारी है। कुल पांच लोगों की मौत की पुष्टी अभी तक हुई है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया। उन्होंने लिखा, “सिल्ली के मुरी क्षेत्र स्थित पिस्का गांव में कुंए में 5 लोगों की मरने की दुःखद खबर से मन व्यथित है। परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें।