Homeझारखंडराँची- चोपन एक्सप्रेस का ठहराव अब मेरालग्राम स्टेशन पर

राँची- चोपन एक्सप्रेस का ठहराव अब मेरालग्राम स्टेशन पर

राँची- चोपन एक्सप्रेस का ठहराव अब मेरालग्राम स्टेशन पर

ट्रेन संख्या 18613/18614, राँची- चोपन- राँची एक्सप्रेस का अब मेरालग्राम स्टेशन पर भी रुकेगी

रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए कार्य कर रही है। बता दें कि रेलवे ने यात्री सुविधा के मद्देनजर आगामी 14 मार्च से ट्रेन संख्या 18613 राँची- चोपन एक्सप्रेस का एवं दिनांक 15 मार्च से ट्रेन संख्या 18614 चोपन- राँची एक्सप्रेस का ठहराव मेरालग्राम स्टेशन पर कर दिया गया हैी

जानकारी दे दें कि ट्रेन संख्या 18613 राँची- चोपन एक्सप्रेस 14.33 बजे मेरालग्राम स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 14.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी जबकि गाड़ी संख्या 18614 चोपन- राँची एक्सप्रेस 10.18 बजे मेरालग्राम स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 10.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular