मिरर मीडिया : जल्द ही गिरिडीह से राँची स्टेशन के बीच सीधी ट्रेन चलने वाली है। गिरिडीह के लोग और रांची के लोग सीधे एक दूसरे शहर से जुड़ पाएंगे। बता दें कि राँची-गिरिडीह-राँची एक्सप्रेस का विशेष उद्घाटन दिनांक 12 सितम्बर को 10.00 बजे न्यू गिरिडीह स्टेशन से राँची स्टेशन के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 03309 के रूप में किया जाएगा।
यानी दिनांक 13.09.2023 से गाड़ी संख्या- 18617/ 18618, राँची-गिरिडीह-राँची एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी।
बरकाकाना-मेसरा खंड वर्तमान में भूस्खलन के कारण प्रभावित है जिसके कारण यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग बरकाकाना-मूरी-टाटीसिल्वे के रास्ते राँची को जाएगी एवं मार्ग के ठीक होने पर यह गाड़ी पुनः अपने प्रस्तावित मार्ग से होकर जाएगी। गाड़ी का विस्तृत समय और ठहराव निम्न प्रकार से है।