आज से रांची- न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस चलेगी मधुपुर स्टेशन तक : सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने दिखाई हरी झंडी

mirrormedia
1 Min Read

मिरर मीडिया : न्यू गिरिडीह स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18617, रांची- न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस को सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी द्वारा रविवार को हरी झंडी दिखाकर मधुपुर स्टेशन तक इसके विस्तार का शुभारम्भ किया गया।

बता दें कि ट्रेन संख्या 18617, रांची- मधुपुर एक्सप्रेस 06.00 बजे रांची से प्रस्थान करेगी जो 12.58 बजे न्यू गिरिडीह पहुंचकर वहां से 13.00 बजे  प्रस्थान करेगी और 13.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 18618, मधुपुर -रांची एक्सप्रेस मधुपुर से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी जो 15.50 बजे न्यू गिरिडीह पहुंचकर वहां से 15.52 बजे  प्रस्थान करेगी और 23.15 बजे रांची पहुंचेगी।   

Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *