
रांची – झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 11वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2025 की नई तिथियों की घोषणा कर दी है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, अब यह परीक्षा 20 मई से 22 मई 2025 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। विस्तृत कार्यक्रम गुरुवार को आधिकारिक रूप से जारी किया गया। JAC द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, पहली पाली: सुबह 10:46 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली: दोपहर 2:00 बजे से परीक्षा शुरू होगी।
परीक्षा संचालन को लेकर JAC ने सभी विद्यार्थियों से समय का विशेष ध्यान रखने और परीक्षा शुरू होने से कम-से-कम 30 मिनट पहले केंद्र पर उपस्थित रहने की अपील की है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
बता दें, पहले निर्धारित तिथियों पर किसी कारणवश परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। विद्यार्थियों और अभिभावकों के बीच इसको लेकर असमंजस बना हुआ था, जिसे अब JAC की इस नई घोषणा ने स्पष्ट कर दिया है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे नई तारीखों के अनुसार अपनी पढ़ाई को अंतिम रूप दें और परीक्षा में अनुशासन के साथ सम्मिलित हों। अधिकारिक टाइमटेबल देखने के लिए विद्यार्थी JAC की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Ranchi News/ JAC /EXAM/ JHARKHAND