जमुई पुलिस की त्वरित कार्रवाई : झाझा थाना ने मात्र 6 घंटे में अपहृत युवक को सकुशल कराया बरामद

KK Sagar
1 Min Read

झाझा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र के ग्राम तेलियाडीह निवासी युवक देवाशीष गांगुली को अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र छह घंटे के भीतर उसे सकुशल बरामद कर लिया।

रात्रि 8:10 बजे मिली सूचना

दिनांक 25.08.2025 को झाझा अनुमंडल के रात्रि लगभग 08:10 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तेलियाडीह निवासी देवाशीष गांगुली, पिता स्व. हरिकृष्ण गांगुली को उस समय अपहृत कर लिया गया जब वह अपने गांव के ही सहदेव यादव के घर से रोज़ाना की तरह दूध लेकर अपने घर लौट रहे थे।

एसआईटी का गठन

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान, तकनीकी सहयोग और छापेमारी के जरिए त्वरित कार्रवाई शुरू की।

सकुशल बरामदगी

लगातार प्रयास के बाद पुलिस ने मात्र 6 घंटे के भीतर देवाशीष गांगुली को सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....