जमशेदपुर : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण- 2023’ को लेकर बोड़ाम प्रखंड के सुदूरवर्ती गोपालपुर ग्राम में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर स्वच्छता क्यों जरूरी है इस पर अपने विचार रखे तथा ग्रामीणों से स्वच्छता अपनाने की अपील की। उप विकास आयुक्त ने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि साफ स्वच्छ वातावरण में ही सही मन मस्तिष्क का विकास होता है, आस-पास साफ-सफाई रहेगी तो किसी भी काम को पूरा करने में दोगुनी ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने इस अभियान में शत प्रतिशत लोगों की भागीदारी पर बल देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की संस्था के द्वारा चिन्हित ग्राम व ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का आंकलन किया जायेगा। जिसमें प्रत्यक्ष आकलन के आधार पर उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। जिसके लिए हमें अपने गांव पंचायत को साफ-सुथरा रखने के लिए नियमित साफ-सफाई करना है। प्रत्येक घरों में सूखा कचरा व गीला कचरा को अलग-अलग कर रखें। गीला कचरा का निपटना नाडेप व खाद गड्ढे के किया जाना है। हमें प्लास्टिक का उपयोग करने में परहेज करना चाहिए। घरेलू स्तर से निकलने वाले अपशिष्ट जल को सोक पिट या बागवानी द्वारा निपटान किया जाना चाहिए। परिवार के सभी सदस्य नियमित रूप से शौचालय का उपयोग करें व अन्य लोगों को भी उपयोग करने के लिए जागरूक करे। शौच के बाद व खाने से पहले साबुन से हाथ आवश्य धोए। गांव में स्वच्छता को बनाये रखने के लिए नियमित ग्राम सभा व रात्रि चौपाल का आयोजन करें। साथ गांव के ही 2 पुरुष, 2 महिला व 2 बच्चों का चयन स्वच्छता दूत के रूप में करें। ताकि गांव को स्वच्छ बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। उप विकास आयुक्त ने बताया कि इस अभियान के तहत स्वच्छता से संबंधित ग्राम सभा, दीवार लेखन, दीवार पेंटिंग व पेयजल स्रोतों का साफ-सफाई, जल संचयन के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। उप विकास आयुक्त ने ग्रामीणों से सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।