फूलो झानो आशीर्वाद योजना से रोजगार की मुख्य धारा में जुड़ी रवानी महतो व मंगली महतो

Manju
By Manju
4 Min Read

जमशेदपुर : आज पटमदा प्रखंड के महुलबनी पंचायत में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम आपके अधिकार आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए, उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी पटमदा प्रखंड, प्रखंड विकास पदाधिकारी पटमदा, अंचल अधिकारी पटमदा, बाल विकास पदाधिकारी पटमदा, आपूर्ति पदाधिकारी पटमदा व कर्णंकित विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी तथा प्रतिनिधि विधायक जुगसलाई व पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि निर्धारित समय पर उपस्थित हुए। उप विकास आयुक्त व प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम के सभी स्टॉल का सर्वप्रथम निरीक्षण किया गया और पंचायत निवासी को सरकार के जनकल्याणकरी योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया तथा योजना का लाभ लेने के लिए पंचायत निवासी को प्रेरित किया गया। उप विकास आयुक्त के द्वारा विशेषकर सरकार के रोजगार सृजित योजनायों का ग्रामीणों को लाभ लेने के लिए विशेष रूप से आग्रह किया गया। इस कार्यक्रम का पंचायत निवासी के द्वारा व्यापक लाभ उठाया गया तथा सरकार का जनकल्याणकरी योजना की जानकारी भी प्राप्त किया गया। इस कार्यक्रम मे विभिन्न विभाग के द्वारा उप विकास आयुक्त व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम से लाभुको के बीच परिसम्पति का भी वितरण किया गया। जिसमे घाघरा गांव के रवनी महतो को फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत तत्काल 10000 रुपये का चेक दिया गया। 5 वर्ष पूर्व पति के देहांत होने के बाद गरीबी के कारण परिवार चलाने के लिए महुआ दारु बेचने के लिए मजबूर थी। सरकार के फूलो झानो आशीर्वाद योजना का लाभ मिलने के कारण समाज के मुख्या धारा में जोड़कर पशुपालन करने का संकल्प लिया व पंचायत में महुआ दारु बेचने वाले महिलाओं को रोजगार के मुख्या धारा में जोड़ने के लिए प्रेरित करने का वचन दिया।

मंगली महतो के द्वारा भी फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत लाभ मिलने के कारण किराना दुकान खोलने का निर्णय लिया। उप विकास आयुक्त व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा नया काम शुरू करने के लिए शुभकामना दिया गया। इस शिविर मे कुल 2432 लाभुको का विभिन्न विभाग के द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया तथा उप विकास आयुक्त व प्रखंड विकास पदाधिकारी की निगरानी मे 1508 आवेदन का तत्काल निष्पादन किया गया तथा बाकी आवेदन के ऊपर त्वरित करवाई करते हुए संबधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया है। आज के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री आवास योजना–3, नया किसान कार्ड -217, ऋण माफ़ी-1 जाति प्रमाण पत्र –14, आय प्रमाण पत्र –14, आवासीय प्रमाण पत्र –14, ई -श्रम पोर्टल पर नया पंजीकरण-217, ई -श्रम पोर्टल पर पुराना पंजीकरण-57, Covid-19 टीका –79, स्वास्थ्य जांच-707, नरेगा नया जॉब कार्ड-93 , नरेगा नया कार्य आबंटन-210 , राशन कार्ड में सदस्य जोड़ना व हटाना –14, ग्रीन कार्ड – 1, राशन डीलर की शिकायत -5, सोना सबरन धोती साडी लुंगी योजना -470, कंबल बितरण-223, पेंशन शिकायत – 1, वृद्धा पेंशन -89 आवेदन प्राप्त हुआ

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *