RBI ने 7वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया : होम लोन या ऑटो लोन की EMI पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क

0
74

मि[su_button target=”blank” style=”glass” background=”#ef422d” color=”#ffffff” size=”7″]मिरर मीडिया[/su_button] : कोरोना काल की स्थिति को देखते हुए RBI ने लगातार 7वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रीटेल महंगाई के बढ़ने के खतरे को देखते हुए ब्याज दरों को जस का तस रखा गया है. यानी आपके होम लोन या ऑटो लोन की EMI पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने एक बार फिर रेपो रेट को 4 परसेंट और रिवर्स रेपो रेट को 3.35 परसेंट पर बरकरार रखा है. इसके साथ ही RBI ने अपना अकोमोडेटिव रुख भी बरकरार रखा है. बैंक रेट और MSF रेट को भी नहीं बदला गया है.

गौरतलब है कि मई 2020 में आखिरी बार रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की थी, हालांकि वित्त वर्ष 2022 के लिए CPI महंगाई दर के लक्ष्य को बढ़ाया है. बाकी पूरी पॉलिसी बाजार के अनुमानों के मुताबिक ही रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here