रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के मामले : पिछले 24 घंटे में 10 हजार से आए अधिक केस : 44,998 सक्रिय मामले

मिरर मीडिया : कोरोना ने इस वर्ष के सारे आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है और उछाल मारते हुए 10 हजार से अधिक मामले दर्ज किये हैं। भारत में आज कोरोना वायरस ने लंबी छलांग लगाई है। बता दें कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 10,158 नए केस सामने आए हैं, जो बीते दिनों यानी बुधवार की तुलना में यह 30 फीसदी अधिक केस है। पॉजिटिविटी दर में भी उछाल देखी गई है और यह अभी 4.42 फीसदी पर है।

इसी के साथ दिल्ली-महाराष्ट्र जैसे राज्यों में खतरे की घंटी बजा चुके खतरनाक कोरोना वायरस ने एक बार फिर से डरा दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 10,158 नए केस मिलने से देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 44,998, हो गई है। जबकि देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4,42,10,127 पार हो चुकी है। बुधवार को देश में 7,830 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए थे।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles