मिरर मीडिया : 1 अप्रैल को गैस के कीमतों में थोड़ी कटौती की गई है। बता दें कि वित्त वर्ष 2024 के पहले दिन कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में 92 रुपये की कटौती की गई है। जबकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के गैस सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि सरकार ने मार्च में कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में 350 रुपये की बढ़ोतरी की थी और इसमें से अब 92 रुपये घटा दिए गए हैं। कमर्शियल गैस सिलिंडर में एलपीजी का वजन 19 किलोग्राम होता है।
इस बदलाव के बाद देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी 2028 रुपये, कोलकाता में 2132 रुपये, मुंबई में 1980 रुपये और चेन्नई में 2192.50 रुपये हो गई है।