कोरोना की बढ़ रही है रफ़्तार : दैनिक मरीजों की संख्या बढ़कर 2,994 : ऐक्टिव केस की संख्या 16 हज़ार के पार
1 min read
मिरर मीडिया : देश के कई राज्यों में कोरोना के दस्तक के साथ चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि देश में फिलहाल ऐक्टिव केस की संख्या 15 हज़ार के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में आज कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 2,994 रिकॉर्ड की गई है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 16,354 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत भी हुई है।
इसी के साथ अब तक हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,876 हो गया है। भारत में अब समग्र संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4.47 करोड़ (4,47,18,781) हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़े जारी किए गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब से दो-दो, गुजरात से एक और केरल से दो मौतों की सूचना मिली थी। पिछले 24 घंटे में अलग-अलग राज्यों में 9 मौत रिकॉर्ड की गई हैं। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 16,354 होने के साथ ही संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत हो गई है। अभीतक कोरोना संक्रमित मरीजों का समग्र आंकड़ा 4,41,71,551 है।