मिरर मीडिया : पुराना बाजार में सफाई, रोड की मरम्मतीकरण, नाले का निर्माण, सार्वजनिक शौचालय, खराब स्ट्रीट लाइट एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर सोमवार को पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य एवं दुकानदार नगर आयुक्त से मुलाकात की। आने वाले रमजान का पावन महीना एवं रामनवमी को लेकर सफाई की मांग पर जोर डाला गया। वार्ता के दौरान नगर आयुक्त ने भी आश्वस्त किया कि मंगलवार से पुराना बाजार में कचरा उठाव शुरू कर दिया जाएगा।
जानकारी देते हुए पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यो ने बताया कि विगत 1 महीने से पुराना बाजार में सफाई का काम रुका हुआ था। जिसको लेकर नगर आयुक्त द्वारा आश्वस्त किया गया है कि मंगलवार से सुचारू रूप से पुराना बाजार में सफाई शुरू कर दी जाएगी। साथ ही कई और मुद्दों पर भी चर्चा की गई। सड़क और नाले के निर्माण के लिए टेंडर निकाले जाने की बात कही गई।
1 से 2 महीने में काम शुरू करवा दिया जाएगा। साथ ही बताया कि पुराना बाजार में एक सार्वजनिक शौचालय के लिए भी टेंडर निकाला गया है। जल्द ही पुराना बाजार को एक सुलभ शौचालय मिलने वाला है। सभी मुद्दों को नगर आयुक्त ने बड़े ही गंभीरता से सुना और समाधान निकालने की बात कही।