आगामी 25 तारीख को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बुलाई गई बैठक में अभिभावक संघ के सम्मिलित किये जाने पर किया ध्यानाकृष्ट
विभिन्न स्कूलों द्वारा स्कूल बस फ़ीस में बेइंतेहा बढ़ोतरी के खिलाफ सौंपा जाएगा ज्ञापन
मिरर मीडिया : शुक्रवार को झारखंड अभिभावक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधिक्षक व जिला परिवहन पदाधिकारी से मिलकर अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए अपनी बात रखी। इस बाबत कैप्टन सहाय, प्रेम सागर, जितेन्द्र जमुआर आदि मौजूद रहें ।
इस बाबत एक पत्र के माध्यम से कोरोना काल में सत्र 2020-21 की फीस को जबरन वसूल करने का अभिभावकों व विद्यार्थियों पर दवाब बनाने को लेकर ध्यानाकृष्ट कराया है। डिनोबिली स्कूल, सी एम आर आई द्वारा लिखित रूप में अभिभावको से एनुअल फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। दिल्ली पब्लिक स्कूल ने क्लास 6 से क्लास 8 तक के बच्चों को आनलाईन क्लास से वंचित कर रखा है।
वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद के सभागार में आगामी 25 तारीख को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बुलाई गई बैठक में अभिभावक संघ के या किसी भी अभिभावक का प्रतिनिधित्व के सम्मिलित नहीं कोई जाने को लेकर भी ध्यान केंद्रित कराया गया है। वहीं अभिभावक संघ ने यह मांग भी की है यह मीटिंग किसी सरकारी सभागार या कॉमन प्लेस पर होनी चाहिए तथा अभिभावकों की तरफ से अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए ताकि इसका कोई निष्कर्ष निकाला जाए कि कैसे सरकारी आदेश का अनुपालन हो।
इसके साथ ही स्कूल बस की फीस को लेकर धनबाद जिला परिवहन पदाधिकारी से भी मुलाक़ात होनी थी परन्तु कार्यालय में सम्बंधित पदाधिकारी के उपस्थित नहीं होने के कारण मुलाकात नहीं की जा सकी। इस बाबत शनिवार को पुनः मिलकर जिले के विभिन्न स्कूलों द्वारा स्कूल बस फ़ीस में बेइंतेहा बढ़ोतरी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा मांग रखी जाएगी की बस फीस की बढ़ोतरी न्याय संगत हो।