Homeदेशअपनी विभिन्न मांगो को लेकर आगामी 26 अक्टूबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन...

अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आगामी 26 अक्टूबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी संयुक्त किसान मोर्चा

मिरर मीडिया : किसानों के आंदोलन के 11 महीने पूरे होने व केंद्र सरकार से तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने, किसानों और सभी कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी पर 26 अक्टूबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का शुक्रवार को आह्वान किया। आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर भी आगामी 26 अक्टूबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।

केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं- सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बार्डर पर डेरा डाले हुए हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular