डिजिटल डेस्क। धनबाद : प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर फिर प्रशासन रेस , उपायुक्त ने किया हर्ल का दौरा, माननीय प्रधानमंत्री का आगामी 1 मार्च को धनबाद में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने आज प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) का दौरा किया और वहां के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारियां हासिल की।
बैठक में:
हर्ल के चैयरमैन देवाशिखा नंदा ने उपायुक्त को माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हर्ल द्वारा की जा रही तैयारियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।जिसमें माननीय प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की हेलीपैड पर लैंडिंग, हेलीपैड पर माननीय प्रधानमंत्री का स्वागत, वहां से कार्यक्रम स्थल, उद्घाटन स्थल, सभा स्थल, मिनट टू मिनट कार्यक्रम, गेस्ट लिस्ट इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
इसके बाद उपायुक्त ने हेलीपैड, सभा स्थल, एग्जिबिशन स्थल, हेलीपैड से सभा स्थल तक के रूट लाइनिंग सहित अन्य बिंदुओं का क्रमवार निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की आज समीक्षा की है। वहीं 29 फरवरी को कार्यक्रम को लेकर फाइनल ड्राय रन किया जाएगा।
मौके पर:
उपायुक्त वरुण रंजन, हर्ल के चैयरमैन देवशिखा नंदा, महाप्रबंधक सुरेश प्रमाणिक, डीडीसी सादात अनवर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, रविन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो, हर्ल के डीजीएम एचआर सुबोध दीक्षित, चिफ मैनेजर एचआर संत सिंह, मैनेजर एचआर विक्रांत कुमार, चिफ सिक्योरिटी आफिसर कर्नल एसके मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।