रामगढ़ में कृषि और संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक, योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन का निर्देश

KK Sagar
2 Min Read

रामगढ़ : जिले में कृषि एवं अन्य संबद्ध विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि वर्ष 2025-26 में चिह्नित योजनाओं के तहत फसल आच्छादन के कार्यों में तेजी लाई जाए और प्रखंडवार लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए।

योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), पीएम किसान सम्मान निधि, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना सहित अन्य योजनाओं में लंबित कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए। उन्होंने पीएम किसान योजना में बकाया ई-केवाईसी कार्य को तत्काल पूरा करने का निर्देश भी दिया।

पशुपालन और मत्स्य पालन को भी मिलेगी प्राथमिकता

उपायुक्त ने कहा कि कृषि के साथ-साथ पशुपालन, गव्य विकास और मत्स्य पालन से जुड़े लाभुकों को भी योजनाओं के लाभ से आच्छादित किया जाए। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।

जिला मत्स्य पदाधिकारी को खनन प्रभावित क्षेत्रों में बंद पड़ी खदानों की पहचान कर वहां माइनिंग कोलपिट में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने की योजना बनाने के निर्देश दिए गए।

विभागों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश

उद्यान, मत्स्य, भूमि संरक्षण समेत अन्य कृषि संबंधी विभागों को विगत और चालू वित्तीय वर्ष के कार्यों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....