Table of Contents
Dhanbad नगर आयुक्त ने की वाहन कोषांग की समीक्षा
Dhanbad में होने वाले आगामी Loksabha Election 2024 के मद्देनज़र Dhanbad नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने आज जिला परिवहन कार्यालय में जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी के साथ वाहन कोषांग की समीक्षा की।
सभी वाहनों को समय पर उपलब्ध कराने सहित रूट चार्ट इत्यादि की Dhanbad नगर आयुक्त ने की समीक्षा
इस क्रम में Dhanbad में Loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन के लिए छोटी और बड़ी बस की संख्या, स्कूल वैन सहित अन्य लाइट मोटर व्हीकल की उपलब्धता, सीजर लिस्ट इत्यादि की समीक्षा की। साथ ही सभी वाहनों को समय पर उपलब्ध कराने, वाहन चालकों को पोस्टल बैलट से मतदान कराने, रूट चार्ट इत्यादि की समीक्षा की।
ये भी पढ़े….
- बलियापुर थाना परिसर में अतिक्रमण: अंचल अधिकारी ने सीमांकन के दिए निर्देश
- राहुल-प्रियंका को संभल जाने की अनुमति नहीं, पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोका काफिला
- CM के नाम पर लगी मुहर : देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, कल लेंगे शपथ
- RBI का निर्देश: निष्क्रिय खातों की संख्या कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आदेश
- धनबाद को मिलेगी नई फोर लेन सड़क : भुईंफोड़ मोड़ से बिनोद बिहारी चौक तक होगा निर्माण