Bihar: बिहार विधानसभा में पाइल और नल की माला पहन पहुंचे आरजेडी विधायक, जानें अनोखे प्रदर्शन की वजह

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन भी जोरदार हंगामा देखा गया। इसी बीच बिहार विधानमंडल की की कार्यवाही में शामिल होने आए आरजेडी के विधायक मुकेश यादव ने सबका ध्यान खींचा। आरजेडी विधायक मुकेश एक अनोखे अंदाज में सदन में पहुंचे। मुकेश यादव पूरे शरीर में पाइप और नल पहनकर विधानसभा पहुंचे थे। दरअसल, वह बताने की कोशिश कर रहे थे कि बिहार में नल जल योजना पूरी तरह से फेल है।

नल-जल योजना पूरी तरह से फेल- मुकेश यादव

बिहार विधानसभा के बाहर नल-जल योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुकेश यादव ने कहा कि सीतामढ़ी में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। बादपत विधानसभा क्षेत्र से विधायक मुकेश कुमार ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘उनके क्षेत्र में “नल-जल योजना” पूरी तरह से फेल हो चुकी है। सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि लोगों को पीने का साफ पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है।

सिर्फ कागज पर योजनाएं चलाई जा रही- मुकेश यादव

विधायक मुकेश ने कहा कि, हमारे प्रखंड में स्थिति इतनी खराब है कि लोग हमसे पूछते हैं, पानी कब मिलेगा? मैं आज नल-जल का माला पहनकर इसलिए आया हूं कि शायद इससे सरकार की नींद खुले। ‘सुशासन बाबू’ सोए हुए हैं, सरकार चल नहीं रही है, सिर्फ कागज पर योजनाएं चलाई जा रही हैं।

Share This Article