मिरर मीडिया: वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह के 11वें दिन आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के बैंक मोड़ स्थित कार्यालय में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय मिंज ने कहा कि अक्सर हम तेज रफ्तार या ओवर टेक करने के दौरान संतुलन खो बैठते हैं जिस वजह से दुर्घटनाएं होती हैं। इसका खामियाजा पैदल चलने वालों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने ट्रैफिक नियमों की जानकारी पर विशेष बल दिया।
रोड सेफ्टी मैनेजर सुनील कुमार ने कहा कि अक्सर लोग जल्दबाजी के कारण दुर्घटना का शिकार होते हैं अगर समय से घर से निकलें और वाहन औसत स्पीड से चलाएं तो इसमें कमी आ सकती है।कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। सड़क सुरक्षा संबंधी विडीयो दिखाए गए।कार्यक्रम का संचालन दिनेश पूरी ने किया जबकि ब्रांच मैनेजर पवन पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।