Homeबॉलीवुडसैफ अली खान के घर चोरी और चाकू से हमला, करीना की...

सैफ अली खान के घर चोरी और चाकू से हमला, करीना की हालत कैसी?

संवाददाता, मिरर मीडिया: मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में गुरुवार को करीब 2:30 बजे बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर के घर में चोरी की बड़ी वारदात हुई। इस घटना के दौरान चोर ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया। अभिनेता को तुरंत इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

चोर के हमले में घायल हुए सैफ

लीलावती अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि सैफ अली खान को छह जगह गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी चोटें हैं। इनमें एक उनकी रीढ़ की हड्डी के पास और दूसरी गर्दन पर बताई जा रही है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी सर्जरी कर रही है, जिसमें न्यूरोसर्जन, कॉस्मेटिक सर्जन और एनेस्थेटिस्ट शामिल हैं। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सर्जरी पूरी होने के बाद ही उनकी हालत के बारे में अधिक जानकारी दी जा सकेगी।

परिवार सुरक्षित, करीना और बच्चे अस्पताल में मौजूद

वारदात के वक्त सैफ के परिवार के अन्य सदस्य, जिनमें करीना कपूर और उनके दोनों बच्चे शामिल हैं, घर में ही थे। हालांकि, सभी सुरक्षित हैं। करीना फिलहाल लीलावती अस्पताल में सैफ के साथ हैं। घटना के बाद परिवार की ओर से अभी तक कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

सीसीटीवी फुटेज से सुराग तलाश रही पुलिस

मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच इस मामले की गहन जांच कर रही हैं। बांद्रा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें तैनात कर दी गई हैं। पुलिस घर और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोर की पहचान हो सके।

चोरी के समय सो रहे थे सैफ

पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त सैफ अली खान और उनका परिवार गहरी नींद में था। चोर घर के अंदर घुसा और सैफ से झगड़े के दौरान उन पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद चोर वहां से फरार हो गया।

अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को तड़के अस्पताल लाया गया। “उनके शरीर पर कई जगह चोटें हैं, जिनमें से दो गंभीर हैं। डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी शुरू कर दी, जो अभी भी चल रही है”।

पुलिस ने कहा है कि जांच जल्द पूरी की जाएगी और मामले से जुड़ी अधिक जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular