Homeदेशरॉबर्ट वाड्रा को एक बार फिर ED का समन, समर्थकों के साथ...

रॉबर्ट वाड्रा को एक बार फिर ED का समन, समर्थकों के साथ पैदल पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और चर्चित बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें पीएमएलए (PMLA) के तहत समन जारी कर 15 अप्रैल को हाजिर होने का आदेश दिया है। इससे पहले भी 8 अप्रैल को ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वाड्रा पेश नहीं हुए थे।

2018 के केस में आज होगी पूछताछ

आज यानी मंगलवार को वाड्रा से दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ की जाएगी। मामला साल 2018 का है, जिसमें गुरुग्राम की 3.5 एकड़ जमीन के ट्रांसफर को लेकर स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के बीच डील हुई थी। इस लेन-देन में धोखाधड़ी और नियमों के उल्लंघन के आरोप हैं।

यह भीं देखें :

JMM महाधिवेशन का प्रथम दिन, पड़ोसी राज्यों में विस्तार का ऐलान, वक्फ ऐक्ट पर बड़ा बयान

केजरीवाल ने लगाए थे गंभीर आरोप

इस मामले की शुरुआत अक्टूबर 2011 में तब हुई थी, जब अरविंद केजरीवाल ने वाड्रा पर डीएलएफ से 65 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त लोन लेने और सस्ते दाम पर जमीन खरीदने का आरोप लगाया था। उनका दावा था कि यह सब राजनीतिक लाभ के बदले में हुआ।

वाड्रा बोले- ‘मैं आवाज उठाता हूं, इसलिए टारगेट किया जाता है’

ईडी के समन के बाद रॉबर्ट वाड्रा आज सुबह अपने आवास से सीधे ईडी कार्यालय पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं आम लोगों की आवाज उठाता हूं, तब मुझे दबाने की कोशिश होती है। मैंने हमेशा सभी सवालों के जवाब दिए हैं और आगे भी देता रहूंगा।’

राजनीति में आने के दिए संकेत

गौरतलब है कि एक दिन पहले अंबेडकर जयंती के मौके पर वाड्रा ने एक बार फिर राजनीति में आने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था, ‘अगर जनता चाहती है तो मैं पूरी ताकत से काम करूंगा।’ इससे पहले भी वह कई बार राजनीतिक पारी शुरू करने का संकेत दे चुके हैं।

Most Popular