Homeराज्यMAHARASHTRARPF के जवान ने चलती ट्रेन में की फायरिंग :एक एएसआई समेत...

RPF के जवान ने चलती ट्रेन में की फायरिंग :एक एएसआई समेत चार लोगों की हुई मौत

मिरर मीडिया : महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में फायरिंग करने से चार लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि RPF के एक जवान ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है जिसकी चपेट में चार लोग आ जाने से चारों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक एएसआई भी शामिल है। खबर के अनुसार आरपीएफ के जवान ने अपने स्वचालित हथियार से गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया है।

मरने वालों में तीन यात्री और आरपीएफ का एक अन्य जवान शामिल है। इस ट्रेन में ये वारदात हुई है वह ट्रेन जयपुर से मुंबई जा रही थी। बता दें कि पालघर की दूरी मुंबई से करीब 100 किमी है। जहां इस घटना को अंजाम दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी करने के बाद आरोपी जवान दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से कूदकर भाग गया। पश्चिमी रेलवे ने बताया है कि आरोपी सिपाही को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया गया है।

रेलवे सुरक्षा बल की ओर से बताया गया है कि जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर फायरिंग की घटना हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है इसके साथ ही डीसीपी नॉर्थ जीआरपी को इस घटना के बारे में सूचना दे दी गई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular