थापरनगर स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर मिला एक अज्ञात पुरूष का क्षत विक्षत शव : शव की पहचान के लिए निरसा थाना ने जारी किया हुलिया के साथ मोबाइल नंबर
1 min readमिरर मीडिया : रविवार को धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र अन्तर्गत थापर नगर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात पुरूष का क्षत विक्षत शव मिला है। शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रेन से कटने से उसकी मृत्यु हो गई है।
इस संदर्भ में शव की पहचान के लिए निरसा थाना ने शव का हुलिया के साथ मोबाइल नंबर जारी किया है। उक्त हुलिये के व्यक्ति का किसी थाना / ओ0पी0 क्षेत्र से गुमशुदगी के संबंध में पता चले तो कृप्या निरसा थाना के मोबाईल नम्बर – 9431706379 पर सूचित करने की कृपा करें।
शव को देखने के बाद हुलिया के मुताबिक उसकी ऊँचाई करीब 5 फीट 4 ईंच की है रंग- सांवला, बाल काला, हल्की दाढी एवं मूँछ भी है वहीं पहनावा लाल रंग का धारीदार टी-शर्ट और भूरा रंग का जंघिया एवं मटमैला रंग का ट्रैकशूट पहना हुआ है। वहीं दाहीने हाथ में गोदना से भमी लिखा हुआ है।