Homeधनबादधनबाद जिले में आने वाले वाहनों की गहन जांच : चेक पोस्ट...

धनबाद जिले में आने वाले वाहनों की गहन जांच : चेक पोस्ट पर जब्त किये 11.38 लाख रुपये

धनबाद जिले के मैथन स्थित इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर बीती रात को दो अलग-अलग वाहनों से कुल 11.38 लाख रुपये बरामद किए गए। इन दो वाहनों में से एक से 1 लाख 38 हजार रुपये और दूसरे वाहन से 10 लाख रुपये की जब्ती की गई। 10 लाख रुपये की बरामदगी की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी गई है ताकि आगे की कार्रवाई हो सके।

यह बरामदगी विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही सघन जांच अभियान के तहत की गई है। जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने और चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर वाहनों की कड़ी निगरानी की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर धनबाद जिले में 11 इंटर स्टेट चेक पोस्ट और 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं, जहां जिले में आने वाले वाहनों की गहन जांच हो रही है।

इसके अलावा, 18 अक्टूबर को हुई अन्य बरामदगियों में 16 लाख 5 हजार 440 रुपये और 30 बोतल बियर शामिल हैं। इन चेक पोस्ट्स पर चुनाव से पहले की गई हर जब्ती की पूरी रिपोर्ट जिला प्रशासन द्वारा तैयार की जा रही है। इन सभी कदमों का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराना है, ताकि चुनावी प्रक्रिया पर किसी भी प्रकार की अनियमितता का असर न हो सके।

सभी जांच पोस्ट पर तैनात टीमें वाहनों की सघन जांच कर रही हैं, ताकि किसी प्रकार का अवैध धन या सामग्री चुनाव के दौरान इस्तेमाल न हो सके।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular