मिरर मीडिया : इतनी जद्दोजहद के बाद पकड़े गए साइबर अपाराधियों को जबरन पुलिस हिरासत से छुड़ा लेने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की हिरासत से छह साइबर फ्रॉड को ग्रामीणों ने पुलिस पर ही हमला कर सभी को चंगुल से छुड़ा लिया। हालांकि पुलिस ने रोकने की भरपूर कोशिश की पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प भी हुई पर बल संख्या अधिक होने के कारण ग्रामीण ही भारी पड गए। वहीं छापेमारी के दौराना दो अन्य साइबरों ठगों को पुलिस कब्जें में कर पाई।
पुलिस टीम हुए हमले और सरकारी काम बाधा डालने वाले बांकुडीह के 19 लोगों को नारायणपुर थाना में केस दर्ज कर नामजद आरोपित बनाया है। जबकि, इसी गांव के 40 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ पुलिस टीम ने धारा 143, 341, 323, 337, 353, 504 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस टीम अन्य अज्ञात लोगों की पहचान में जुटी है।