मिरर मीडिया : ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के नए अध्यक्ष के रूप में एस सोमनाथ ने पदभार ग्रहण किया। आपको बता दें कि ISRO चीफ के रूप में सोमनाथ की नियुक्ति तीन साल के लिए हुई है जिन्होंने के सिवन के रिटायर होने पर अंतरिक्ष विभाग के सचिव और अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष के रूप में पद संभाला है।
बता दें कि एस सोमनाथ स्पेस लॉन्च व्हीकल के सिस्टम इंजीनियरिंग में एक अनुभवी वैज्ञानिक हैं। पदग्रहण के बाद उन्होंने कहा, फोकस के क्षेत्र टेक्नोलॉजी, पॉलिसी, कार्यान्वयन और ऐसे क्षेत्र होंगे जहां हितधारकों का ध्यान रखा जाना चाहिए। ऐसे विभिन्न खंड हैं, जिन पर हमें ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। टेक्नोलॉजी साइड को देखते हुए हम विभिन्न विषयों में टेक्नोलॉजी के पावरहाउस हैं। हमें नए दृष्टिकोण तरीकों को लाने की जरूरत है ताकि सभी का सर्वोत्तम इस्तेमाल किया जा सके।
गौरतलब है कि रॉकेट वैज्ञानिक एस सोमनाथ का जन्म जुलाई 1963 में हुआ था। 58 वर्षीय इसरो के नए प्रमुख केरल के एक छोटे से शहर अरूर के रहने वाले हैं। सोमनाथ ने अरूर के सेंट ऑगस्टाइन स्कूल में पढ़ाई की। उसके बाद उन्होंने एर्नाकुलम के महाराजा कॉलेज से अपनी प्री-डिग्री हासिल की और टीकेएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कोल्लम से मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया।