जमशेदपुर। करीम सिटी कॉलेज के सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) ने अपने सीनियर्स के लिए फेयरवेल का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. मोहम्मद ज़करिया, प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद रियाज़, स्पार्क के कन्वेनर डॉ. याहिया इब्राहिम, फाइन आर्ट्स क्लब के मेंटर अपूर्ब डे मौजूद थे। सीनियर छात्रों के बीच तीन राउन्ड में अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें रैम्प वॉक, कौशल प्रतिनिधित्व और सवाल जवाब शामिल थे जिसके आधार पर मि. और मिस स्पार्कियन का चयन किया गया| इस प्रक्रिया में निर्णायक मंडली की भूमिका कॉलेज और स्पार्क के पूर्व छात्रों शुभम तन्मय और शुब्रता लायक ने निभाई। प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद रियाज़ ने अपनी बात रखते हुए छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। खेल, नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियों ने माहोल को और रोचक बनाया। आंकना बनर्जी ने मिस स्पार्कियन और सौरव पाल ने मिस्टर स्पार्कियन का खिताब जीता वही सबा शेख और जय प्रकाश दोनो ने ही फेस ऑफ़ द डे का खिताब अपने नाम किया।