Saif Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर हुई चोरी की घटना ने पुलिस और जनता को हैरत में डाल दिया है। इस मामले में अब तक की जांच के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में रात के समय बिल्डिंग में किसी की एंट्री नहीं दिखाई दी। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपी पहले से ही घर के अंदर छिपा हुआ था और सही मौका पाकर उसने घटना को अंजाम दिया।
रात 2:30 बजे हुआ हमला
पुलिस के मुताबिक, यह घटना रात लगभग 2 बजकर 30 मिनट पर हुई। रिपोर्ट्स बताती हैं कि हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला किया, जिससे सैफ घायल हो गए। उन्हें तत्काल लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने जानकारी दी कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे सैफ की सर्जरी शुरू की गई। उनके शरीर में चाकू का टुकड़ा पाया गया है। हालांकि, उनकी रीढ़ की हड्डी सुरक्षित है और वह ठीक से हाथ-पैर हिला पा रहे हैं।
पहले से ही छिपा था हमलावार?
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सीसीटीवी में रात के बाद किसी के आने-जाने का कोई सबूत नहीं मिला। इससे यह संभावना जताई जा रही है कि आरोपी पहले ही घर में घुसकर छिप गया था। मौका मिलते ही उसने देर रात चोरी और हमले की वारदात को अंजाम दिया।
सैफ और हमलावर के बीच हुई हाथापाई
पुलिस का कहना है कि हमलावर का इरादा चोरी का था, लेकिन सैफ के जाग जाने पर उसके साथ हाथापाई हुई। इस दौरान आरोपी ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के वक्त सैफ की पत्नी करीना कपूर खान घर पर मौजूद नहीं थीं। वह सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ पार्टी में थीं। करीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पार्टी की तस्वीरें भी साझा की थीं।
पुलिस की जांच जारी
मुंबई पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया है और स्निफर डॉग्स की मदद से जांच को आगे बढ़ा रही है। सैफ के घर पर काम करने वाले स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, अभी तक हमलावर की पहचान और घटना के पीछे के मकसद का पता नहीं चल सका है।
सैफ और करीना की टीम ने मीडिया को जानकारी दी है कि फिलहाल सैफ का इलाज चल रहा है और वह जल्द ही घटना पर बयान जारी करेंगे।