Homeराज्यJamshedpur Newsजिले में मनाया गया सखी दिवस, 20 हजार से ज्यादा सखी दीदी...

जिले में मनाया गया सखी दिवस, 20 हजार से ज्यादा सखी दीदी हुईं शामिल, रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

जमशेदपुर : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले में सखी दिवस मनाया गया। जिसमें 47 संकुल स्तरीय संगठन द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 2000 जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूह की 20 हजार से ज्यादा सखी दीदियों ने आगामी लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से मतदान करने की शपथ ली। साथ ही उन्होंने अन्य मतदाताओं को भी जागरूक करने और मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया।

इस क्रम में सखी दीदियों ने मतदान के महत्व पर रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया। सखी दीदियों ने उत्साहपूर्वक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महिलाओं की भागीदारी की महत्वपूर्णता को व्यक्त किया।

स्वीप के नोडल सह उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने कहा कि आज के कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए निरंतर इस तरह के कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

Most Popular