Homeराज्यJamshedpur Newsपलाश मार्ट के तहत लगा स्टॉल, खूब हुई सखी दीदीयों के उत्पाद...

पलाश मार्ट के तहत लगा स्टॉल, खूब हुई सखी दीदीयों के उत्पाद की खरीददारी

जमशेदपुर : आज समाहरणालय परिसर में पलाश मार्ट के अंतर्गत सखी दीदियों द्वारा उत्पादित व निर्मित सामग्री के बिक्री व प्रचार प्रसार के लिए लगाये गये स्टॉल। उपायुक्त ने कहा कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा सखी मंडल के दीदियों को सशक्त करने व उनके आमदनी को बढ़ाने के लिए पलाश मार्ट शुरू किया गया। पूर्वी सिंहभूम के एसएचजी सदस्यों के बीच ग्रामीण महिला उद्यमिता की संभावना को पलाश मार्ट के तहत जिला प्रशासन द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी के तहत दिशा की बैठक में जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा वस्तुओं का क्रय भी किया गया।

पूर्वी सिंहभूम जिले अंतर्गत प्रखण्ड गोलमुरी सह जुगसलाई, घाटशिला, धालभूमगढ़, पटमदा से ग्रामीण महिलाओं द्वारा स्टाल में हस्तनिर्मित उत्पाद प्रस्तुत की गयी जिसमे ढेकी कुटा चावल जैसे (ब्राउन, ब्लैक, कलामती उसना चावल, स्वर्णा अरवा), मुरही, हनी ओट्स, रागी कुकीज़, ड्राई मशरूम, मशरूम पिकल, रोस्टेड फ्लेक्स सीड, रागी लड्डू, हल्दी जीरा, धनिया, मिक्स मसाला, मिट मसाला, मिर्च मसाला, फिनाइल, फेस वॉश, शैम्पू, डिटर्जेंट पाउडर, पूजा अगरबत्ती, मॉस्कीटो अगरबत्ती ,साबुन, बादाम गुलाब साबुन, नीम तुलसी साबुन, लेमन ग्रास साबुन, ग्रेप फ्रूट साबुन, एलो – लेवेंडर चारकोल साबुन, दर्दरोधक तेल, भृंगराज प्याज का तेल, गुलाब फेस वॉश, लेमनग्रास फेस वॉश, एलोवेरा फेस वॉश, एलोवेरा, आमला शैम्पू, लिप बाम, हल्दी चंद एलोवेरा युक्त क्रीम आदि शामिल थे। वर्तमान में 63 समूह की महिलाएं प्रसंस्करण के कार्यो में सामिल है।

उपस्थित स्टाल पर उत्पादों की जानकारी देते हुए समूह की निशा कुमारी, बघ्बेरा पंचायत, मीनू रक्षित, हुर्लुंग पंचायत, निहारिका देवी, गोविन्दपुर (गोलमुरी सह जुगसलाई ), जय शिवगुरु सखी मंडल, रघुनाथपुर बरजुरी घाटशिला ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया।

Most Popular