धनबाद में प्रतिभाओं को सलाम – 66 होनहार विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद के बाबुडीह स्थित डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (प्लस टू जिला स्कूल) में आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 66 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

समारोह में उपायुक्त आदित्य रंजन ने विद्यार्थियों को मोमेंटो प्रदान कर प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि राज्य के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। इसी उद्देश्य से राज्य में पहले 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की गई थी, जो अब बढ़कर 325 हो चुके हैं। जल्द ही 4000 और स्कूलों को इस श्रेणी में लाने की प्रक्रिया चल रही है।

उपायुक्त ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि समाज के सबसे अंतिम पंक्ति के बच्चे को भी बेहतर शिक्षा मिले और वह आगे बढ़े। उन्होंने बच्चों से अपील की कि भविष्य में जब वे अपने जीवन में कुछ बन जाएं, तो अपने विद्यालय को कुछ लौटाने की भावना जरूर रखें। साथ ही, झारखंड में रहकर यहां के लोगों की सेवा करने का भी आह्वान किया।

इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल ने कहा कि शिक्षा को महत्व देने वाला ही जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है और कोई भी बच्चा इससे वंचित नहीं रहना चाहिए।

कार्यक्रम में माध्यमिक स्तर के 36 और इंटरमीडिएट स्तर के 30 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, स्कूल की प्राचार्य नमिता कुमारी, एडीपीओ आशीष कुमार, एपीओ अशोक पांडेय, डॉ मितु सिंह, अनिमा सिंह सहित चयनित विद्यार्थी और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....