102 दिन बाद जेल से बाहर निकलेंगे संजय राउत : मुंबई की पीएमएलए कोर्ट ने दी जमानत

मिरर मीडिया : पात्रा चॉल घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत 102 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे। मुंबई की पीएमएलए कोर्ट ने बेल अर्जी मंजूर कर ली है। बता दें कि पात्रा चॉल घोटाला मामले में गिरफ्तार संजय राउत फिलहाल ऑर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। संजय राउत के अलावा उनके करीबी प्रवीण राउत को भी पीएमएलए कोर्ट से जमानत मिली है।

गौरतलब है कि पात्रा चॉल घोटाले की शुरुआत साल 2007 से हुई। पात्रा चॉल मुंबई के गोरेगांव इलाके में मौजूद है और ये जगह करीब 47 एकड़ में फैली थी। शुरुआत में गुरु कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इसे रीडिवेलप करने का कॉन्ट्रैक्ट लिया और बाद में हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड समेत कई कंपनियों के पास इसे बेच दिया गया। यहां 600 से ज्यादा लोगों को घर बना कर देने थे, लेकिन 15 साल के बाद भी कंपनी ने लोगों को फ्लैट बनाकर नहीं दिए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles