डिजिटल डेस्क। सरायकेला: सरायकेला-खरसावां के नीमडीह में दो समुदायों में हिंसक झड़प के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से भारी संख्या में फोर्स और मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। वहीं उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत भी मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गुरुवार की रात पिस्तौल का भय दिखाकर एक समुदाय के युवक द्वारा हिंदू युवती का अपहरण कर लिया था। तीन दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस युवती को बरामद नहीं कर पाई और न ही युवक का लोकेशन ट्रेस कर पाई है। दूसरी ओर आक्रोशित ग्रामीणों ने नीमडीह के झिमड़ी गांव में आगजनी व पत्थरबाजी की घटना घटी।
Saraikela news :नीमडीह में अब भी तनाव, भारी संख्या में फ़ोर्स और मजिस्ट्रेट तैनात
