HomeUncategorizedपंडित दीनदयाल की जयंती पर सरयू करेंगे रक्तदान शिविर का आयोजन

पंडित दीनदयाल की जयंती पर सरयू करेंगे रक्तदान शिविर का आयोजन

जमशेदपुर। आगामी 25 सितम्बर को अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद के प्रतिपादक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर में जमशेदपुर के उन सभी नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा जो रक्तदान देने के योग्य हैं। यह घोषणा जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने अर्पण संस्था की ओर से रविवार को रेडक्राॅस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर कहा। उन्होंने कहा कि आज अर्पण के रक्तदान शिविर में जो रक्तदाता रक्त दे रहे हैं, वे आगामी 25 सितंवर को पुनः रक्त देने के योग्य हो जाएंगे। कारण कि एक बार रक्त देने वाले व्यक्ति 3 माह के बाद पुनः रक्त दान कर सकता है। विधायक सरयू राय ने अर्पण संस्था के रक्तदान शिवर के आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि पिछले 7 वर्षों से अर्पण संस्था द्वारा यह कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है, जो प्रशंसनीय है। राय ने कहा कि अर्पण संस्था के इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रेरणा मिली कि वे भी रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन करें। इसके लिए 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल का जन्म दिवस अत्यंत उपयुक्त अवसर है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस को हम सभी समर्पण दिवस के रूप में मनायें और राजनीतिक क्षेत्र में सुशासन लाने और एकात्म मानववाद की विचारधारा देने वाले पंडित जी के विचारों को हम सब अपनायें।

Most Popular