HomeJharkhand NewsDhanbad- ढुलू के ख़िलाफ सरयू का हमला : बेटे के नाम जमीन...

Dhanbad- ढुलू के ख़िलाफ सरयू का हमला : बेटे के नाम जमीन खरीदने का उठाया मामला

Dhanbad loksabha Election : Dhanbad में लोकसभा चुनाव के पहले बाघमारा विधायक एवं BJP से धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुलू महतो और सरयू राय की हर एक चौंक चौराहे पर खूब चर्चा है।

चर्चा होना भी लाज़मी है। जहाँ एक तरफ BJP ने वर्तमान सांसद PN सिंह का पत्ता साफ कर ढुलू महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं अब विपक्ष के तौर पर सरयू राय सामने खड़े हैं। वहीं दोनों में जुबानी जंग लगातार जारी है आरोप प्रत्यारोप के बीच सरयू ने कई आरोप लगा दिये जबकि ढुलू महतो के तरफ से भी वकालतन नोटिस भेज कर माफ़ी मांगने को कहा गया। हालांकि इसके बाद भी सरयू राय अपने बात पर अड़े दिखें।

Dhanbad प्रत्याशी ढुलू पर पुत्र के नाम पर गलत तरीके से जमीन खरीदने का आरोप

अब इधर एक बर फिर सरयू राय ने ढुलू महतो को घेरा है। उन्होंने Dhanbad loksabha संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी ढुलू महतो के पुत्र के नाम से गलत तरीके से ली गई जमीन का हवाला देते हुए उन्हें कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के पुत्र प्रशांत कुमार के नाम से गलत तरीके से धनबाद के नावाडीह में कुल 80 डिसमिल जमीन की खरीदी गई है।

ढुलू को लेकर BJP के राष्ट्रीय नेताओं और झारखंड प्रदेश के प्रभारी को स्पष्टीकरण देने की बात

सरयू राय ने Dhanbad loksabha क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी ढुलू महतो को लेकर, BJP के राष्ट्रीय नेताओं और झारखंड प्रदेश के प्रभारी को स्पष्टीकरण देना की बात कहते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की उक्तियों के अनुरूप प्रभारी की भूमिका का निर्वाह करना चाहिए।

Dhanbad से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो पर दर्ज मुकदमों को लेकर सरयू लगातार हमलावर

Dhanbad लोकसभा क्षेत्र से पार्टी का समर्थन मांगते सरयू राय
Dhanbad लोकसभा क्षेत्र से पार्टी का समर्थन मांगते सरयू राय

गौरतलब है कि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय लगातार Dhanbad loksabha धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो पर दर्ज मुकदमों को लेकर हमलावर दिख रहें हैं।
वे अपने आप को ढुलू महतो के ख़िलाफ Dhanbad लोकसभा से ही विपक्ष की भूमिका में खड़े हो गए हैं। इसे लेकर विधायक सरयू राय ने कांग्रेस से समर्थन भी मांगा है। हालांकि उनके समर्थन मांगने पर कांग्रेस ने कोई पुख्ता प्रतिक्रिया नहीं दी है जबकि अभीतक कोई उम्मीदवार को टिकट भी नहीं दिया है।

Dhanbad से चुनाव लड़ने का उनका निजी फैसला नहीं – सरयू राय

हालांकि इसके बीच सरयू राय ने Dhanbad Loksabha क्षेत्र से चुनाव में खड़े होने के पीछे अपना निजी फैसले से इनकार करते हुए कहा है कि धनबाद से चुनाव लड़ने का उनका निजी फैसला नहीं है। स्थानीय लोगों के आग्रह पर चुनाव लड़ने को तैयार हूं। कांग्रेस से समर्थन मांगा है। कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी बातचीत हुई है। समर्थन करने का आग्रह किया है। हम धनबाद से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। यदि कांग्रेस समर्थन करती है तो ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल होगी।

हालांकि सरयू ने ये भी कह कर स्थित साफ कर दी है कि अगर कांग्रेस का समर्थन नहीं मिलता है तो जीत का अंतर थोड़ा कम हो जाएगा। यानी अगर पार्टी से टिकट नहीं मिलता है तो यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि वे निर्दलीय चुनाव भी लड़ सकते हैं।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular