Homeधनबादसतीश सिंह हत्याकांड का आरोपी व मास्टरमाइंड विकास सिंह ने धनबाद कोर्ट...

सतीश सिंह हत्याकांड का आरोपी व मास्टरमाइंड विकास सिंह ने धनबाद कोर्ट में किया सरेंडर

मिरर मीडिया धनबाद : सतीश सिंह हत्याकांड के आरोपी विकास सिंह ने शनिवार को धनबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आपको बता दें कि वरीय अधिवक्ता जया कुमार की दलील सुनने के बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव की अदालत ने विकास सिंह को चौदह दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक विकास सिंह को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी। वहीं इस परिप्रेक्ष्य में अधिवक्ता जया कुमार ने बताया कि जमानत अर्जी बाद में दायर की जाएगी।

वहीं दूसरी ओर विकास सिंह के दर्जनों समर्थकों की भीड़ जेल गेट पर जमी रही। भीड़ बढ़ती देख मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जेल गेट से विकास के समर्थकों को हटाया ।

गौरतलब है कि 19 अगस्त 2020 को भाजपा नेता सतीश सिंह को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विकास नगर के पास दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों कि तस्वीर कैद हो गई थी पुलिस ने दावा किया है कि घटना के दिन बाबु राजा जिस बाइक पर बैठा था उसे उत्तम चला रहा था। बाबु ने ही सतीश को गोली मारी थी। दूसरी बाइक पर सतीश साव पीछे बैठा था जिसे बलियापुर निवासी कृष्णा दास चला रहा था। योजना के अनुसार अगर बाबू राजा की गोली से भाजपा नेता बच जाते तो सतीश साव उन्हें गोली मारता।पुलिस के मुताबिक केंदुआ डीह थाना क्षेत्र के कुस्तौर के रहने वाले भाजपा के मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह की हत्या विकास सिंह और सतीश साव ने करवाया है। हत्या की सुपारी पांच लाख रुपए में दी गई थी । पुलिस ने दोनों को मास्टरमाइंड और मुख्य साजिशकर्ता बताया था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular