मीना कुंडू जोनल सेक्रेटरी एवं मंजू कुमारी बनी ECRKU धनबाद मंडल की जोनल असिस्टेंट सेक्रेटरी

पांचों डिवीजन से धनबाद डिवीजन के दो महिला प्रतिनिधि को बनाया गए जोनल में प्रतिनिधि

मिरर मीडिया : ईसीआरकेयू जोनल महिला संगठन कमेटी में धनबाद मंडल मीना कुण्डू को जोनल सेक्रेटरी और मंजू कुमारी को जोनल असिस्टेंट सेक्रेटरी के रूप में चुना गया। इसके लिए धनबाद रेल मंडल के महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि जोनल स्तर पर महिलाओं का समस्या का अब जल्द से जल्द समाधान हो पाएगा। मौके पर समारोह में मीना कुंडू जी और मंजू कुमारी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। यूनियन के तरफ से बहुत बधाई दी गई, और सभी ने एक-एक करके संगठन के बारे में अपना वक्तव्य रखा है।[su_image_carousel source=”media: 1377,1379,1380″ slides_style=”photo” columns=”2″]

आपको बता दें कि इस बाबत आज करेज ट्रेनिंग सेंटर धनबाद मे एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कैरेज इंचार्ज अभय कुमार मेहता, ट्रेनिंग सेंटर के इंचार्ज शोभा, मिश्रा, तथा लाइन ब्रांच के सचिव नेताजी सुभाष, अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ,जे के साव,एन के खवास, धुरंधर यादव सभी लाइन ब्रांच के पदाधिकारी,महिलाएं सदस्य मालती ,मंजू ,विवा,कुंती,बालिका, शहनाज,पूनम, निभा,बसंती, मधु ,तथा अन्य सभी महिलाएं उपस्थित हुए।

वहीं ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास, ने बताया कि यह बहुत खुशी की बात है की पांचों डिवीजन से धनबाद डिवीजन के दो महिला प्रतिनिधि को जोनल में प्रतिनिधि बनाया गया। इसके लिए तमाम केंद्रीय पदाधिकारी, अध्यक्ष डीके पांडे, महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव और महिला संगठन को धन्यवाद व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाले दिन चुने हुए प्रतिनिधि महिलाओं के तमाम समस्या का समाधान करेंगे।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles