Table of Contents
IIT ISM में नामांकन के लिए राविवर को SBI द्वारा धनबाद के IIT ISM परिसर में एजुकेशन लोन शिविर का आयोजन किया गया। बता दें कि धनबाद के IIT ISM में नए सत्र का नामांकन शुरू हो चूका है ऐसे में आईआईटी आईएसएम में पूरे देश भर से कई छात्र-छात्राएं शामिल हुए। वही छात्रों की सुविधा के लिए एसबीआई द्वारा लोगों को ऑन द स्पॉट एजुकेशन लोन देने की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया।
कम से कम समय में ऋण उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य
एजुकेशन लोन शिविर की अध्यक्षता कर रहे SBI के DGM विजय कुमार ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की ओर से वैसे विद्यार्थी जिन्हें शिक्षा ऋण की जरूरत है को कम से कम समय में ऋण उपलब्ध कराना आज का मुख्य उद्देश्य है इसके अलावा देशभर से आए सभी छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए एसबीआई की पूरी टीम तैनात है ज़ेरॉक्स करने से लेकर प्रिंट दिलाने तक की जो कुछ भी प्रक्रिया है उसमें SBI छात्र-छात्राओं के लिए तत्पर खड़ी है यही प्रयास है कि कम से कम समय में लोगों लोगों को एजुकेशन लोन प्राप्त हो जाए एडमिशन सत्र को ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने विशेष तौर पर शनिवार और रविवार छुट्टी होने के बावजूद भी लोगों की सेवा के लिए दोनों ही दिन बैंक खुली रहेगी।
Dhanbad रेलवे स्टेशन पर IIT ISM का हेल्प डेस्क : स्टूडेंट को लाने के लिए बस की सुविधा भी
वही मौके पर मौजूद मीडिया से जानकारी देते हुए Dhanbad आईआईटी आईएसएम के सिक्योरिटी इंचार्ज राम मनोहर ने बताया की स्टूडेंट की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आईआईटी आईएसएम ने विशेष तौर पर रेलवे स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क बनाया है और वहां से स्टूडेंट को लाने के लिए बस की सुविधा रखी गई है ताकि स्टूडेंट और उनके अभिभावकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो और वह आसानी से आईआईटी आईएसएम केंपस आ जाएं, एडमिशन के साथ हॉस्टल एलॉटमेंट प्रक्रिया को भी आसान बना दिया गया है और अभिभावकों के लिए लंच की भी सुविधा की गई है।
अलग-अलग राज्यों से IIT-ISM पहुंचे छात्र और उनके अभिभावकों ने SBI का जताया आभार
वहीं अलग-अलग राज्यों से IIT-ISM पहुंचे छात्र और उनके अभिभावकों ने बताया की कैंप की वजह से शिक्षा ऋण लेने में काफी सुविधा हुई और कम से कम समय में उन्हें लोन प्राप्त हो गया जिसके लिए उन्होंने एसबीआई का आभार जताया।