
धनबाद: जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत शनिवार
प्राणजीवन एकेडमी में बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
साथ ही धनबाद में अलग अलग चौक चौराहों पर आमजनों के बीच नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया गया।
इसके अलावा गुड सैमेरिटन के बारे में विस्तार से लोगों को बताया गया कि दुर्घटना होने पर दुर्घटना स्थल की पुलिस तथा एंबुलेंस को सूचित करें। घायल व्यक्ति को शीघ्र अस्पताल पहुंचाए। ऐसा करने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि,प्रशस्ति-पत्र तथा जिला और राज्य स्तर पर पुरस्कार उपलब्ध कराया जाता है।
साथ ही बताया गया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वाहन की गति धीमी करें। क्रॉसिंग पर पहले पैदल यात्रियों को सड़क पार करने दें। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधे। यातायात के नियमों और चिन्हों का पालन करें। वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग नहीं करें। सड़क पर क्रोध न करें।