Contents
हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यह दुर्घटना बुढ़िया मइया मंदिर और कोदवे के बीच उस समय घटी, जब एक स्कॉर्पियो वाहन टंडवा की ओर जा रही थी।
बारिश और फिसलन बनी हादसे की वजह
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, क्षेत्र में तेज बारिश हो रही थी, जिससे सड़क पर फिसलन बढ़ गई थी। इसी दौरान स्कॉर्पियो वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे एक बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन सड़क किनारे पेड़ों के बीच फंस गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
चालक सुरक्षित, कोई बड़ी हानि नहीं
हालांकि, गनीमत रही कि चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह सुरक्षित बच गया।
पुलिस ने किया स्थल का मुआयना
घटना की जानकारी मिलते ही केरेडारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

