Dhanbad में अवैध रूप से बालू तस्करी पर SDM का चला डंडा : पाँच अवैध बालू लदे वाहनों को पकड़ किया धनबाद थाना के हवाले

KK Sagar
5 Min Read

Dhanbad जिले में नदी घाटों से अवैध रूप से बालू के उठाव बदस्तूर जारी है हालांकि इसे रोकने को लेकर पहल भी की जाती है बावजूद पूरी तरह से अंकुश लगा पाने में प्रशासन भी विफल साबित हो रही है नतीजा धड़ल्ले से हाईवा और 407 से वाहनों का अवैध उठाव और परिचालन जारी है जिले में  NGT प्रभावी है ऐसे में बालू के अवैध उठाव और परिवहन पर रोक को लेकर खुद सड़कों पर एसडीएम उदय रजक मंगलवार की सुबह निकलें और पाँच 407 पर अवैध बालू लदे वाहनों को पकड़ धनबाद थाना को सुपुर्द किया।

मॉर्निंग वॉक के समय Dhanbad SDM ने पकडे सभी अवैध बालू लदे वाहन

जानकारी देते हुए एसडीएम उदय रजक ने बताया कि सुबह जब वह वॉक पर निकले तो देखा कि कई गाड़ियां उनके आवास तक भी लगी हुई है जब उनसे पूछा की कहां से बालू ला रहे हो तो किसी ने कुछ नहीं बताया और सब भागने लगे इसके  बाद साथ में मौजूद जवानों ने सभी वाहन की चाबियां छीन ली। बालू तस्कर बेखौफ़ हीरापुर हटिया इलाके में विवेकानंद चौक के पास 407 वाहन लगाकर बालू की बिक्री करते हैं इसकी सूचना एसडीम को मिली थी जिसके बाद उक्त कार्रवाई की गई है।

एसडीएम जैसे ही विवेकानंद चौक पहुंचे बालू कारोबारीयो में हड़कंप मच गई हालांकि कई तस्कर वाहन लेकर फरार हो गए मगर एसडीएम के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए पांच वाहन को पकड़ लिया।

SDM नें सभी वाहन मालिक और चालको पर प्राथमिकी दर्ज करने के दिए निर्देश

इस दौरान एसडीएम ने स्वयं स्थल से ही खनन विभाग, डीएसपी विधि व्यवस्था, धनबाद थाना प्रभारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को सूचना दी और अग्रतर कार्रवाई के निर्देश दिए खनन विभाग के दो नवनियुक्त इंस्पेक्टर पहुंचे और उन्होंने वाहनों की जांच करनी शुरू कर दी। करीब 20 मिनट के बाद धनबाद थाने की टीम पहुंची और सभी वाहनों को ड्राइवर की मदद से धनबाद थाना ले जाया गया जिसके बाद एसडीएम ने खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक को सभी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए। हालांकि थाने की टीम को देर से पहुंचने पर एसडीएम ने थोड़ी नाराजगी जाहिर की लेकिन उन्होंने सभी वाहन मालिक और चालको पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए।

पकड़े गए सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन भी फेल

अब सवाल यह उठता है कि जब जिले में अवैध बालू के उठाओ और परिवहन पर रोक है तो फिर कैसे शहर में धड़ल्ले से बालू की तस्करी जारी है ?बालू तरस्कर किसकी शह पर एसडीएम के आवास तक गाड़ियां खड़ी करके बालू की बिक्री करते हैं पकड़े गए वाहन में में कई वाहन ऐसे थे जिनका रजिस्ट्रेशन भी फेल था और सभी पर ओवर लोड बालू लदी थी संबंधित विभाग के अधिकारी इसकी जांच क्यों नहीं करते हैं जबकि 407 पर100 सीएफटी से ज्यादा बालू नहीं होनी चाहिए।

SDM नें कहा किसी भी हालत में जिले में अवैध रूप से बालू के कारोबार को फलने फूलने नहीं दिया जाएगा

एसडीएम नहीं यह भी कहा कि किसी भी हालत में जिले में अवैध रूप से बालू के कारोबार को फलने फूलने नहीं दिया जाएगा इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी चाहे अधिकारी की संलिप्ता ही क्यों ना हो कार्रवाई पूरी होने तक एसडीएम स्वयं मौके पर मौजूद रहे।

हालांकि स्थानीयो ने दबी जुबान में इतना जरूर कहा कि क्या यह कार्रवाई सिर्फ एक दिन के लिए है या लगातार जारी रहेगी चुकी लोगों को अवैध रूप से बालू की खरीदारी में जेब हल्की करनी पड़ती है जहां पहले 3000 में 100 सीएफटी बालू खरीदना पड़ता था वही अब दस हजार लगते हैं कहीं ना कहीं सिस्टम के हिस्सा का असर उनकी जेब भी पड़ता है।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....