जमशेदपुर : घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिनव द्वारा आज घाटशिला प्रखंड अंतर्गत बघूरिया पंचायत के 2019-20 के लंबित 25 प्रधानमंत्री आवास, अंबेडकर आवास व 5 बिरसा आवास का निरीक्षण किया गया व लाभुकों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया। साथ ही इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी अपेक्षित सहयोग के लिए अनुरोध किया गया। उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला द्वारा बागुरिया पंचायत के केशरपुर में बने अंतर राज्य चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया व आने जाने वाले सभी आगंतुकों के जांच किया जाना अनिवार्य है इस संदर्भ में दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि पणजी में जितने भी आगंतुकों की प्रविष्ठी की गई है उतने ही टेस्ट भी होना अनिवार्य है। जिसके बारे वहां मौजूद में दंडाधिकारियो द्वारा बताया गया कि फोर्स की कमी होने की वजह से इस कार्य में बाधा आ रही है। फोर्स की कमी के कारण कई लोग बिना प्रविष्टि के ही निकल जाते हैं। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एडीएम से अतिरिक्त फोर्स भेजे जाने के लिए मांग की जा रही है। इस दौरान प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बबलू कुमार सोरेन,जनसेवक पीयूष कुमार मंडल, प्रखंड समन्वयक विप्लव महतो, कनिय अभियंता शशि शेखर कुमार ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।
एसडीओ ने लंबित आवास योजनाओं का किया औचक निरीक्षण, लाभुकों को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने की सख्त चेतावनी

Leave a comment