जमशेदपुर : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बीपीएल श्रेणी के 78 हिंदू धर्मावलम्बियों को द्वारिका व सोमनाथ की यात्रा के लिए समाहरणालय से रांची रवाना किया गया। जहां वह ट्रेन से आगे की यात्रा करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम पीयूष सिन्हा ने तीर्थ यत्रियों की बस को हरी झंडी दिखाई तथा सभी यात्रियों से कुशलक्षेम जाना और यात्रा की शुभकामनायें दी। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी सह नोडल पर्यटन पदाधिकारी अविनाश त्रिपाठी व अन्य मौजूद रहे।

बता दें कि 20 से 27 मार्च 2023 तक यात्रा निर्धारित है। तीर्थ यात्रियों की देखभाल व निगरानी के लिए जिला स्तर से नोडल पदाधिकारी के रूप में सूरज कुमार, कनीय अभियंता व सहयोगी सदस्य हेमवती पिंगुवा, कार्यालय अधीक्षक व अनिल प्रधान, तकनीशियन ज्रेडा भी गए हैं, जो संपूर्ण यात्रा अवधि में आईआरसीटीसी व जेटीडीसी से प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर यात्रियों को गंतव्य तक ले जाने व तीर्थ यात्रा के बाद जिला मुख्यालय तक वापस लाना सुनिश्चित करेंगे।