Homeरांचीकोयले के अवैध खनन के विरोध में विधायक किशुन कुमार दास ने...

कोयले के अवैध खनन के विरोध में विधायक किशुन कुमार दास ने विधानसभा के बाहर दिया धरना : कहा 50 गाड़ियों में से 25 गाड़ियां अवैध

मिरर मीडिया : झारखंड विधानसभा में फिर अवैध खनन का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष ने सरकार को घेरा है। बता दें कि किशुन कुमार दास ने अवैध खनन के विरोध विधानसभा के बाहर धरना पर बैठ गए हैं। विधायक किशुन कुमार दास सिमरिया से विधायक है। और अपने क्षेत्र में खनन माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप सरकार पर लगाया है।

उन्होंने कहा कि उनके विधायकी क्षेत्र में जितने भी ट्रांसपोर्टिंग कंपनीयां काम कर रही है पर इसके नाम पर प्रत्येक दिन 50-100 गाड़ियों को अवैध रूप से कोयला ढोने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि इसमें सरकार के पदाधिकारी भी शामिल है।

उन्होंने कहा है कि कोयले की 50 गाड़ियों में 25 गाड़ियां ऐसे होते हैं जिसमें बिना कागजात के अवैध रूप से कोयला ढोया जाता है। और ये इतना बड़ा रैकेट है कि बिना सरकार के संरक्षण के नहीं किया जा सकता।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular