धनबाद जेल में घंटों चला तलाशी अभियान : खैनी, गुटखा के अलावा नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु

KK Sagar
2 Min Read
धनबाद जेल तलाशी अभियान
  • धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर चलाई गई छापेमारी अभियान
  • खैनी, गुटका, नेल कटर, चार्जर के अलावा नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु
  • गोलीबारी कांड के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहें थें सवाल

धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर रविवार को धनबाद कारा मंडल में छापेमारी अभियान चलाया गया। सुबह 5 बजे से शुरू हुई यह छापेमारी अभियान करीब ढाई घंटे तक चली। छापेमारी अभियान में सिटी एसपी अधनबाद जेल में जीत कुमार, एसडीएम उदय रजक सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

धनबाद मण्डलकारा
धनबाद मण्डलकारा

खैनी, गुटका, नेल कटर, चार्जर के अलावा नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु 

इस दौरान जेल के सभी वार्डों की गहन तलाशी ली गई। सुबह 5 बजे ही टीम छापेमारी करने धनबाद जेल में पहुँच गई जहाँ तलाशी के दौरान खैनी, गुटका, नेल कटर, चार्जर जैसी चीजे बरामद हुई है। वहीं छापेमारी के दौरान किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई।

मौके पर उपस्थित एसडीएम ने बताया कि यह रूटीन जांच के ताहत तलाशी अभियान चलाई गई है। जो आगे भी चलाई जाती रहेगी।धनबाद जेल तलाशी अभियान

धनबाद जेल तलाशी अभियान
धनबाद जेल तलाशी अभियान

गोलीबारी कांड के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहें थें सवाल

गौरतलब है कि विगत में धनबाद जेल में हुए गोलीबारी कांड ने वहां की सुरक्षा ब्यवस्था की पोल खोल दी थी। अमन सिँह गोलीबारी कांड के बाद कई तरह के सवाल उठे थें। हालांकि अब उसके बाद लगातार पुलिस प्रशासन सजग है और लगातार समय समय पर रूटीन जांच करते हुए तलाशी अभियान चला रही है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *