लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त 04 जून को होने वाले मतगणना हेतु रविवार 2 जून को समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में मतगणना प्रेक्षक के. थवसीलन, डी. जे.वसावा एवं निर्वाची पदाधिकारी 07-धनबाद, माधवी मिश्रा की उपस्थिति में मतगणना कर्मियों एवं माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त सादात अनवर, एआरओ 36-बोकारो ओमप्रकाश गुप्ता, एआरओ 37-चंदनकियारी प्रभाष कुमार दत्ता, एआरओ 38-सिंदरी विनोद कुमार, एआरओ 39-निरसा ज़ियाउल अंसारी, एआरओ 40-धनबाद उदय रजक, एआरओ 41-झरिया हेमा प्रसाद, डीएलएओ राम नारायण खालको, डीआईओ सुनीता तुलस्यान मौजूद रहें।

