दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण दिनांक 25.06.24 और 29.06.24 को सिकंदराबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद- दरभंगा एक्सप्रेस एवं दिनांक 28.06.24 और 02.07.24 को दरभंगा खुलने वाली गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा- सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।